RPSC One Time Registration 2022 आज से शुरू हो गया है। RPSC से कई दिनों से लगातार इसकी बात चल रही थीं । आखिरकार RPSC ने Candidates के लिए One Time Registration की प्रोसेस शुरू कर ही दी।
One Time Registration से Candidates को एक यूनिक नंबर मिलेगा । और Candidates को Rajasthan Public Service Commission द्वारा निकाली गई Govt Jobs की Vacancies के लिए Apply करने के लिए बार-बार डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने की आवश्यकता नहीं रहेगी ।
क्या है RPSC One Time Registration 2022? / What is RPSC One Time Registration 2022?
हर साल RPSC बहुत-सी सरकारी नौकरी के लिए Recruitments जारी करती है। उन रिक्रूटमेंट के लिए सभी कैंडिडेट्स अप्लाई करते हैं, तो उन्हें हर भर्ती के लिए सारी Detail और Documents अपलोड करने होते हैं।
तो राजस्थान लोक सेवा आयोग ने हाल ही RPSC One Time Registration की प्रक्रिया स्टार्ट की है। इसमें Candidates की डिटेल्स और डॉक्यूमेंट्स एक बार ही सबमिट करने होंगे, जिससे कैंडिडेट्स की एक प्रोफाइल बन जाएगी और एक Unique Code मिलेगा, जिसे वे हर रिक्रूटमेंट में Use कर सकते हैं।
कैसे करें One Time Registration? / How to do One Time Registration?
कैंडिडेट्स RPSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना One Time Registration कर सकते हैं। वन टाइम रजिस्ट्रेशन के लिए कैंडिडेट्स को अपना नाम व डिटेल्स तथा पूरे डाक्यूमेंट्स अपडेट करने होंगे, उसके बाद उनको एक यूनिक नंबर मिल जाएगा।
RPSC द्वारा दिए गए इस यूनिक नंबर से जब आप कोई भी नया एग्जाम फॉर्म फिल करेंगे तो वहां पर यूनिक नंबर डालने के बाद में आपकी डिटेल्स अपने आप आ जाएगी ।
RPSC वन टाइम रजिस्ट्रेशन 2022 के लाभ / Banefits of RPSC One Time Registration 2022:-
- कैंडिडेट जब फॉर्म अप्लाई करेगा तो उसे बार-बार नाम व डिटेल्स नहीं डालनी पड़ेगी, जिससे उसकी डिटेल्स में गलती के चांस कम होंगे।
- फॉर्म अप्लाई करते समय सभी डॉक्यूमेंट की जरूरत नहीं रहेगी।
- फॉर्म अप्लाई करने में समय भी कम लगेगा।
इस प्रकार आरपीएससी ने वन टाइम रजिस्ट्रेशन की प्रोसेस विद्यार्थियों के हित को देखते हुए स्टार्ट किया।
Read More:-